गोदामों में छापा मारकर जब्त किया गया अवैध धान सरगुजा और सूरजपुर जिलों में धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। अंबिकापुर शहर में एक ही दिन में खाद्य और मंडी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 व्यापारियों के पास से 2200 बोरा धान जब्त किया है।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी रहने तक जब्त धान मुक्त नहीं किया जाएगा। सूरजपुर के केवरा में एक दुकान से 500 क्विंटल धान जब्त किया गया है।गोदामों में अवैध धान भंडारित मिला समर्थन मूल्य पर कोचियों, बिचौलियों का धान समितियों में खपाए जाने की आशंका को देखते हुए छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
खाद्य विभाग और मंडी विभाग की टीम ने शहर के व्यापारियों के गोदामों की जांच की तो गोदामों में अवैध धान भंडारित मिला। व्यापारियों ने धान का स्टॉक संधारित नहीं किया गया था।6 गोदामों में हुई जांचजांच के दौरान 6 गोदामों से 2200 बोरा धान जब्त किया गया है।
इसकी मात्रा लगभग 1000 क्विंटल है। जब्त धान का बाजार मूल्य 23.50 लाख रुपए आंकी गई है।इन गोदामों में मिला धानबंसल ट्रेडर्स, खरसिया रोड -390 क्विंटल महामाया ट्रेडिंग, श्रीगढ़- 182 क्विंटल जेके ट्रेडिंग, श्रीगढ़- 174 क्विंटल कृष्णा ट्रेडिंग, खरसिया रोड – 98 क्विंटल आदर्श ट्रेडिंग, श्रीगढ़- 168 क्विंटलमुकेश ट्रेडिंग, सेदम- 8 क्विंटल सूरजपुर के किराना दुकान के गोदाम में जब्त हुआ 500 क्विंटल धानयह होगी कार्रवाई जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि मंडी शर्तों के विपरीत भंडारित धान जब्ती के बाद शासन के अधीन है।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी रहने तक इस धान के प्रकरण का निराकरण नहीं होगा। मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच की जाएगी। नियमों के विपरीत कहीं भी धान भंडारण करने का अवसर नहीं दिया जाएगा।किराना दुकान से 500 क्विंटल धान जब्त सूरजपुर जिला अंतर्गत प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत की टीम ने ग्राम केवरा की एक किराना दुकान के पीछे बने गोदाम से 1300 बोरी ( 500 क्विंटल) धान की जब्ती की है। दुकानदार द्वारा धान की मात्रा का संधारण नहीं किया गया था।मामले में धान को जब्त किया गया है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बंद होने के बाद मामले का निराकरण किया जाएगा। जब्त धान का बाजार मूल्य 12.75 लाख रुपए बताया गया है।
Editor In Chief