छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 9 दिन पहले फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर साढ़े 7 लाख रुपए ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बागबाहरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। ठग ने एक साल पहले मुंगेली जिले में फर्जी CID ऑफिसर बन कर ठगी को अंजाम दे चुका है।
यहीं नहीं इस.महासमुंद के श्रीराम केयर क्लिनिक में नब्ज देखकर इलाज करने वाले शेषनारायण गुप्ता के घर 11 नवंबर को फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर साढ़े 7 लाख की ठगी की गई थी। पीड़ित ने सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अपने मुखबिरों को एक्टिव कर ठगी की तलाश शुरू कर दी।फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर ठगी।
मुखबिरों ने फुटेज से मिलता जुलता एक व्यक्ति बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर बैठे होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन में दबिश दी, और उसे अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम स्मिथ सेठी पिता अभेराम सेठी (40) ओडिशा का रहने वाला बताया।
ठगी पहले तो पुलिस को गुमराह करने की नाकाम कोशिश करता रहा लेकिन सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए। पुलिस ठगी के अपराध में बीएनएस की धारा 318(4), 319(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।