NTPC के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन जारी: बैठक में नहीं बनी सहमति, 6 दिनों से अपनी 2 मांगो को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

एनटीपीसी कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के रायकेरा चौक में ग्रामीण एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। गुरूवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने पर प्रभावित गांव के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।

ग्रामीणों ने बताया रायकेरा चौक पर ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शनलारा में तेंदुपत्ता का मुआवजा दिया गया आंदोलन में शामिल प्रभावित गांव के योगेश नगेशिया ने बताया कि एनटीपीसी लारा में तेंदुपत्ता से होने वाले लाभ का मुआवजा दिया जा रहा है,

लेकिन यहां नियम नहीं होने की बात कही गई। उनका कहना है मांग पूरी नहीं होने पर 8 गांव के करीब 100 से अधिक लोगों के द्वारा अपना आंदोलन जारी रखा है। उन्होंने बताया कि आज उनके आंदोलन को 6 दिन हो चुके हैं और जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

बैठक में सहमति नहीं बना इस संबंध में एसडीएम रमेश मोर ने बताया कि ग्रामीणों के साथ कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई, लेकिन उनके बीच सहमति नहीं बन सकी है। ग्रामीणों के द्वारा दो मांगे की जा रही है। इसमें रोजगार व वनोपज से मिलने वाले लाभ का मुआवजा है ।

Share This Article