छत्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू पर कांग्रेस ने फिर से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षद दल का कहना है कि निगम के एक वार्ड में बिना सड़क बनाए मेयर ने पैसे निकाल लिए हैं।
जबकि मेयर ने कहा कि आरोप गलत.दरअसल, नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय का कहना है कि नगर निगम जगदलपुर में भ्रष्टाचार के नए अध्याय की कड़ी खुल चुकी है।
हमने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया है कि अंबेडकर वार्ड में सीसी सड़क का कार्य कही भी नहीं हुआ है। इस कार्य को पूर्ण बताया जा रहा है।
इसका पैसा निकाल लिया गया है।पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत की गई।भ्रष्टाचार की और कड़ियां खुलती जा रही इस सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग के सभापति और महापौर सफिरा साहू ने भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि, जैसे-जैसे हम लोग निगम के कामों का अवलोकन कर रहे हैं, वैसे-वैसे भ्रष्टाचार की और कड़ियां खुलती जा रही हैं।
राजेश राय ने कहा कि इस सड़क निर्माण के पीछे महापौर ने करीब 18 से 20 लाख रुपए का गबन किया है।विकास सिर्फ कागजों में हो रहा हैकांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि, महापौर की भ्रष्टाचार की फाइलें लगातार खुलती जा रही हैं। इससे पहले भी बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत की गई थी। वहीं दोबारा शिकायत कर जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि इनका विकास सिर्फ कागजों में हो रहा है। जमीनी विकास शून्य है।महापौर सफीरा साहू ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि मुझपर जो आरोप लग रहे हैं सारे गलत हैं।महापौर बोलीं- सारे आरोप गलत हैं वहीं इस मामले में जगदलपुर महापौर सफीरा साहू ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि मुझपर जो आरोप लग रहे हैं सारे गलत हैं।
सड़क का निर्माण काम हुआ है। उन्होंने कहा कि, जब से मैं भाजपा में शामिल हुई हूं और कांग्रेस के असली चेहरे को उजागर की हूं तब से मुझे बदनाम करने, मेरी छवि को धूमिल करने मुझपर कुछ न कुछ आरोप लगा रहे हैं। सफीरा साहू ने कहा कि मुझपर जो-जो आरोप लगा रहे हैं वे क्या समझते हैं उनका कोई मामला मेरे पास नहीं है। सब के काले कारनामों की फाइल मेरे पास भी है। बस वक्त आने दीजिए सब का काला चिठ्ठा खोलूंगी।