आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहब पीजी कॉलेज कवर्धा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान सस्पेंड हो गए हैं। इसी महीने की 30 तारीख को उनका रिटायरमेंट था।रिटायरमेंट के महज 10 दिन पहले उन्हें सस्पेंशन लेटर थमा दिया गया है।
यह कार्रवाई आयुक्त कार्यालय राय.प्रभारी प्राचार्य डॉ. चौहान पर कॉलेज के जनभागीदारी मद में 50 लाख रुपए गबन और बैंक खातों को मेंटेन नहीं कराने जैसे आरोप हैं।
इधर कॉलेज के सहायक ग्रेड-2 (क्लर्क) प्रमोद वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कोतवाली थाने में शिकायत कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा सत्र 2021-22 से अब तक 4 साल में जनभागीदारी समिति के बैंक खाते में कुल 84 लाख रुपए जमा होना चाहिए था।लेकिन 54 लाख रुपए ही जमा हुए। शेष 29 लाख रुपए की गड़बड़ी हुई है।
11 नवंबर 2024 की स्थिति में सिर्फ 90 हजार रुपए ही खाते में बचे हैं। ये वो पैसे हैं, जो कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स से जनभागीदारी शुल्क के नाम पर लिए जाते हैं।कॉलेज में धांधली की शिकायत 10 नवंबर को रायपुर कमिश्नर से की गई थी। मामला गंभीर होने पर आयुक्त कार्यालय रायपुर से 18 नवंबर को जांच कमेटी आई थी।
बैंक खाते से लेन-देन का ब्योरा और कैश बुक का मिलान करने पर लाखों रुपए की गड़बड़ी का पता चला है। जांच कमेटी की रिपोर्ट पर दूसरे ही दिन 19 नवंबर को प्रभारी प्राचार्य डॉ. चौहान को सस्पेंड करने कार्रवाई की गई है।
Editor In Chief