रायगढ़ के खरसिया से छाल की रोड बदहाल, कांग्रेस शासन में रोड स्वीकृत तो हुई पर बन नहीं सकी
खरसिया से धरमजयगढ़ तक की सड़क की हालत बदहाल है, जिसके निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम किया गयाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के खरसिया से धरमजयगढ़ तक की रोड काफी बदहाल स्थिति में है। ऐसे में इस रोड के लिए आज फिर से चक्काजाम किया गया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द रोड निर्माण के लिए नारे लगाए और लगभग 6 घंटे तक चक्काजाम चला।
कांग्रेस शासन काल में रोड की स्व.छाल के घरघोड़ा चौक के पास कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गयास्वीकृति कांग्रेस शासन में मिली थी आंदोलन में शामिल धरमजयगढ़ कांग्रेस विधायक लालजीत राठिया का कहना है कि कांग्रेस शासन में 192 करोड़ की लागत से बनने वाली चोढ़ा से लेकर पत्थगांव से पहले तक की सड़क स्वीकृति कांग्रेस शासन में हुई थी, लेकिन काम की धीमी गति के कारण अब तक रोड का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका है।
ठेकेदार को दस दिन में काम शुरू करने के लिए कहा गया है।पहले भी किया जा चुका आंदोलन इस रोड के निर्माण के लिए छाल में तीन बार चक्काजाम किया जा चुका है। स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किया गया था। हर बार आश्वसन तो मिला, पर रोड का निर्माण नहीं हो सका। इस बार प्रदर्शनकारियों ने छाल के घरघोड़ा चौक पर चक्काजाम किया।
ऐसे में इस ओर से उद्योगों में चलने वाली भारी वाहनों की दोनों ओर लंबी कतारे लग गई। कोल परिवहन भी इससे लगभग ठप हो गया था।चलने लायक नहीं बची सड़क कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष धरमजयगढ़ ऋतुराज ने कहा कि चक्काजाम शाम करीब 4 बजे तक चला और इस दौरान जमकर नारे भी लगाए गए।
बताया जा रहा है कि सड़कों में इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं कि चार पहिया वाहन तक नहीं चल पाती है और डस्ट भी काफी उड़ता है। बताया जा रहा है कि सड़को के गड्ढो के कारण दुर्घटनाओं का डर भी बना रहता है। मौके पर पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारी पहंुचे थे और जल्द ही रोड निर्माण को शुरू कराने की बात कही गई है। तब चक्काजाम समाप्त किया गया।