उत्तरप्रदेश और ओडिसा के रहनेवाले, क्रूरता से तिरपाल में छिपाकर ले जा रहे थे मवेशी
इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाई कर रही है।राजधानी रायपुर में एक पिकअप में मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए है। तस्कर उत्तर प्रदेश और ओडिसा के रहने वाले हैं। इन्होंने मवेशियों को गाड़ी के भीतर क्रूरतापूर्वक रखा हुआ था। फिर तिरपाल से छिपा दिया था।
यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का ह.मंदिर हसौद पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 युवक एक मेटाडोर में नेशनल हाइवे से ओडिशा की तरफ जा रहे हैं। वे अवैध तरीके से मवेशी की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने छतौना गांव के पास हाईवे पर घेराबंदी की। जब संदिग्ध मेटाडोर पहुंचा, तो रुकवा कर जांच की गई। पुलिस का शक सही निकला और उसमें 5 मवेशी भरे हुए थे।
आरोपियों के पास कोई कागजात भी मौजूद नहीं थे।एक UP, दूसरा उडीसा का निवासीइस मामले में पुलिस ने UP श्यामली जिला के शाहरुख कुरैशी और ओडिसा के नुआपाड़ा के नकुल हंस को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर पुलिस ने छग कृषक पशु परीक्षण एक्ट 2004 लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मेटाडोर को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाई कर रही है।
Editor In Chief