सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या की कोशिश : गंभीर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बीजापुर ।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली है। उसे गंभीर स्थिति में रात में ही रायपुर के रामकृष्ण हास्पिटल हेलीकाप्टर से ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर मोदकपाल में सीआरपीएफ 172 बटालियन पदस्थ है।
वहां मोर्चे पर तैनात जवान शिबू एस रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसने एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की है। जवान की हालत गंभीर है। उसे रात करीब एक बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रिफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार जवान शिब्बू एस तमिलनाडु निवासी है। सुसाइड की कोशिश की वजह अज्ञात है। पुलिस जांच कर रही है। जवान तमिलनाडु का बताया जा रहा है।

Share This Article