बिलासपुर (अंतरराष्ट्रिय कृष्णभावनामृत संग) द्वारा उसलापुर स्तिथ नार्थ एवेन्यू अपार्टमेंट में भक्तों द्वारा हरिनाम कीर्तन प्रवचन किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, दिनेश आहूजा

बिलासपुर (अंतरराष्ट्रिय कृष्णभावनामृत संग) द्वारा प्रत्येक रविवार को उसलापुर स्तिथ नार्थ एवेन्यू अपार्टमेंट में भक्तों द्वारा हरिनाम कीर्तन एवं

श्रीमद्भगवतगीता पर प्रवचन एवं सभी उपस्थित भक्तो को कृष्ण प्रसादम(भोजन)कराया जाता है जिसमे

शहर से बड़ी सख्या में लोग उपस्थित होकर इस दिव्य ज्ञान को स्वीकार कर अपने जीवन मे शांति का अनुभव कर रहे है इस संस्था का संचालन श्रीमान आदिकेशव दास प्रभु जी,श्रीमान आशीष

अग्रवाल,श्रीमान धनंजय पण्डित दास,श्रीमान श्रीजीवगोस्वामी प्रभु जी द्वारा किया जाता है संपर्क सूत्र सेंटर नंबर 9685121008

Share This Article