कोरबा – छत्तीसगढ़ के पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल आज से समाप्त हो गई है। राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से उनके कोरबा कार्यालय में मुलाकात कर आज से काम पर वापस आने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ 14 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये थे। उन्होने 9 सूत्रीय मांग की सूची राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपते हुए उचित एवं सार्थक कार्यवाही की मांग की जिस पर राजस्व मंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाया कि उनके हर एक उचित मांग पर सार्थक पहल की जावेगी।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के उनके हर एक जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे और उचित तथा सार्थक पहल के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होने प्रदेश भर के पटवारियों को काम पर वापस आने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया और नववर्ष की बधाईयां देते हुए कहा कि उनकी सहानुभूति आपके साथ है। आप लोग प्रदेश सरकार के योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन करने का एक महत्वपूर्ण कड़ी हो शीघ्र ही ही अपने काम पर वापस आओ और लोगों के विभिन्न कार्यों का बखुबी निष्पादन करें।
राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात अपनी 9 सूत्रीय मांगो पर चर्चा की। प्रत्येक मांग पर सार्थक पहल करने के आश्वसन पर पटवारियों ने अपना हड़ताल समाप्ति की घोषणा की और आज से ही काम पर वापस आने की बात कही। राजस्व मंत्री ने सभी को बधाई देते हुए नववर्ष की अग्रीम शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर प्रान्ताध्यक्ष अश्वनी वर्मा, बलौदा बाजार से उपप्रान्ताध्यक्ष कृष्ण कुमार मिरी, कोरबा के उपप्रान्ताध्यक्ष प्रशान्त दुबे, सचिव राजेश बंजारी, सचिव विभव सिंह, कोरबा जिलाध्यक्ष दमोदर तिवारी, रायगढ़ जिलाध्यक्ष भागवत कश्रूप, जांजगीर जिलाध्यक्ष ज्योतिस सर्वे, अमित सिन्हा,, श्रीकांत चौबे, चवल कुमार, देव कश्यप, आलोक तिवारी, आशोक तिवारी, अशोक धु्रव, नीरज प्रताप सिंह, कमलेश तिवारी, गोपाल राठौर, पिसुन कुमार, उमेश कुमार नायक, दिनेश बघेल, गेदूराम मरावी, दानी ठाकुर, हुलेश कुमार राठौर, अमितधर दीवान, सत्य नारायण यादव, दिनेश उपाध्याय, अभयराम अजय, पियुष ठाकुर सहित कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सूरजपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, जशपुर, कवर्धा, गरियाबंद, सरगुजा, कांकेर से भारी संख्या में राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Editor In Chief