डुमार समाज का निर्वाचन सम्पन्न ,मोनू कुमार हडलेशकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी आकाश मोंगरे को 69 मतो से दी शिकस्त

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।वार्ड 42 देवरीखुर्द में डुमार समाज समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में राजेश वाघमारे व मुख्यातिथि के रूप में भाजपा देवरीखुर्द इकाई के मुखिया व विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह उपस्थित रहे । चुनाव दोपहर 10:00 बजे शुरू हुआ जिसमें मतदाता के रूप में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आकाश मोंगरे व मोनू कुमार हडलेशकर ने नामांकन दाखिल
किया था ।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान आकाश मोंगरे को शेर छाप व मोनू कुमार को चाँद का चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ। दोपहर 10:00 बजे मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें समाज के सदस्यों ने विश्वास जताते हुए मोनू हडलेशकर को अपना अध्यक्ष चुन लिया

किसे कितना मत मिला

कुल मत पड़े 295
वैध मत – 294
अवैध मत – 2
आकाश मोगरे -112
मोनू हडलेश्वर – 181

मोनू हडलेशकर 6 राउंड की गिनती के बाद 69 मतों से जीत कर डूमार समाज समिति देवरीखुर्द के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । मोनू हडलेशकर की शानदार जीत के बाद विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मोनू हडलेश्वर को बधाई दी साथ ही युवाओं और समाज हित में कार्य करने की बात कही ।

Share this Article

You cannot copy content of this page