कोरबा कोयला खदान में ठेका कर्मचारी की मौत: ग्रेडर मशीन की चपेट में आया, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा की SECL कुसमुंडा कोयला खदान में भारी वाहन की चपेट में आने से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी गई। वहीं कुसमुंडा पुलिस को.बताया जा रहा है कि मृतक सर्वेश कुमार (42) सुल्तान गंज बिहार रहने वाला था, जो पिछले कुछ सालों से नीलकंठ कंपनी में काम करता था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे खदान में काम के दौरान यह हादसा हुआ है।

कोरबा कोयला खदान में ठेका कर्मचारी की मौत।ग्रेडर मशीन की चपेट में आया कर्मचारीजानकारी के मुताबिक कर्मचारी ग्रेडर मशीन की चपेट में आ गया। मृतक कंपनी के मेस में ही रहकर काम करता था।

सुबह फर्स्ट शिफ्ट में काम करने गया हुआ था।उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनकंपनी के अन्य कर्मचारी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article