शासन के नियमों की हो रही अनदेखी:-◆
25-सितंबर,2020
संवाददाता निलेश मशीन की रिपोर्ट-:
बिल्हा-(जनहित न्यूज़) कोरोना संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर के आदेशानुसार दुकानों के खुलने व बंद करें का समय निश्चित किया गया है जिस पर बिलासपुर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया। परंतु बिल्हा विकासखंड के लखराम में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है परंतु यहां पर स्टेट बैंक की शाखा खुले रहे परंतु वहां के कर्मचारी से चर्चा करने पर बताया गया कि ऑफिस की कार्यवाही के कारण बैंकों खोला गया है जबकि बैंक के गेट शाम तक खुले रहे, पेट्रोल पंप लखराम मोड़ के पास नया खोला गया है वह भी पूरे दिन खुला रहा जिसमें लोगों का आना जाना भी बिना मास्क लगाए होता रहा और लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल पूरे दिन भरवाते रहे। वहीं लखराम के बिना लाइसेंस के चिकित्सा करने वाले झोलाछाप डॉक्टर का कियोस्क बैंक का शटर आधा खुला रहा और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कियोस्क का काम भी शुक्रवार 25 सितंबर के अतिरिक्त लॉकडाउन की अवधि में बैंक का कार्य इनके द्वारा किया जाता है।
लेकिन लॉकडाउन के नियमों का इनके द्वारा अनदेखी किया जा रहा है जो कि आने वाले समय में बहुत ही भयंकर परिणाम हो सकते हैं ।
लखराम के शराब दुकान में भी लोगों की भीड़ शाम होते नजर आने लगती है और कोई भी शराबी लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करता और बिना मास्क लगाए एक दूसरे से चिपक कर कतार में शराब लेने को खड़े हो जाते हैं।
Editor In Chief