दोस्त की प्रोफाईल फोटो वाले नंबर से आया व्हाट्सएप कॉल, ठग ने चांदनी-चौक में कैश वसूले
सिविल लाइन पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।राजधानी रायपुर के एक कारोबारी से दिल्ली में 5 लाख रुपए की ठगी हो गई है। कारोबारी के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें उसके दोस्त की फोटो लगी हुई थी।कॉलर ने दिल्ली में जरूरी काम के बहाने मदद के लिए 5 लाख रुपए मांगे। तो कारोबारी ने चांदनी चौक के पास एक प.सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी जुमनानी ने थाने में शिकायत दी। इसमें उन्होंने बताया कि वह सोलर पैनल का काम करते हैं।
पुनीत पारवानी उसके भाई बंटी का दोस्त है। 8 नवंबर को बंटी के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल में पुनीत परवानी की डीपी लगी हुई थी। कॉलर ने खुद को पुनीत परवानी बताते हुए दिल्ली में जरूरी काम के लिए 5 लाख रुपए मांगे।दोस्त से दिलवाए रुपएइसके बाद सनी ने अपने एक दिल्ली के दोस्त से संपर्क कर 5 लाख रुपए पुनीत को देने की बात कही।
सनी के दोस्त ने चांदनी चौक के पास 5 लाख रुपए नगद एक व्यक्ति को दे दिया। दो-तीन दिनों बाद जब सनी ने पुनीत से पैसे वापस मांगे तो पुनीत ने कहा कि उसे कोई भी पैसे नहीं मिले हैं। इसके बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। किसी ने फेक डीपी लगाकर पैसे वसूल कर लिए। सिविल लाइन पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Editor In Chief