पुलिस कप्तान बिलासपुर के निर्देश पर फिर से 4 आदतन बदमाशो को 06 माह के लिए किया गया जिला बदर

Rajjab Khan
1 Min Read

’’अभ्यस्त अपराधियो के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार’’जन सुरक्षा अधिनियम के तहत 11 अभ्यस्त आरापियो के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार क जा रही कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.सं.) द्वारा जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बिलासपुर जिले मे अभ्यस्त अपराधियो के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। जिसमे पूर्व मे 07 आरोपियो के विरुद्ध व दिनांक 5/11 / 24 को 03 आरोपियो तथा आज दिनांक को 01 आरोपी के विरुद्ध जिला बदर का आदेश हुआ है।जिला बदर के आरोपी आदेष उपरांत बिलासपुर जिले के अतिरिक्त जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही व बलौदा बाजार जिले की सीमा से 06 माह के लिए बाहर रहेगे, उक्त जिले की सीमा मे प्रवेश नहीं करेंगे।

वर्तमान में जिला बदर किये गए 04 आरोपियो के नाम-

  1. मृत्युंजय सिंह पिता केदारनाथ सिंह निवासी कंपनी गार्डन के सामने,डबरीपारा बिलासपुर
  2. आसिफ खान पिता आजाद खान निवासी आजाद चैक मंगला बिलासपुर
  3. गदर उर्फ मानस मेश्राम पिता राजेश मेश्राम निवासी मगरपारा बिलासपुर
  4. बाबू अण्डा उर्फ प्रियनाथ वर्मा पिता संजय वर्मा निवासी शांति नगर सकरी बिलासपुर
Share This Article