हाथी के मौत के मामले में किसान गिरफ्तार: झुंड से बिछड़कर खेत में पहुंचा था, करंट लगने से हुई मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बलरामपुर के मुरका गांव में धान के खेत में शुक्रवार को एक हाथी का शव मिला था। जांच में सामने आया था कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। इस मामले में अब वन विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सरगुजा के सीसीएफ अधिकारी माथेश्वरण ने बताया कि रविवार रात झुंड से बिछड़े हुए हाथी पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुआ था।

लेकिन सोमवार सुबह जंगल किनारे उसकी लाश मिली।

इन्वेस्टिगेशन में पता वला कि खेत में हाई वोल्टेज बिजली तार से क्लच वायर जोड़कर लगाए गए करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई।पूछताछ में सामने आया कि रामबक्स निवासी मुरका ने खेत में करंट लगाया था।

जिसके बाद मुरका को गिरफ्तार कर लिया गया है। माथेश्वरण बी ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में लगभग 35 हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है और घटना को देखते हुए वन विभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है।सोमवार सुबह खेत में मिला था हाथी का शव।

Share This Article