Janjgir Champa: फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर-चांपा में अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सारागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले देवरी गांव के नंद किशोर राठौर ने फेसबुक पर अश्लील कंटेंट पोस्ट किया था।

इस मामले में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से शिकायत मिली थी।

जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं इस पूरे इंसिडेंट के बाद एसपी विवेक शुक्ला ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया में महिला और बच्चों से लेकर अश्लील वीडियो-फोटो शेयर ना करें। यह अपराध की श्रेणी में आता है।साइबर टीम सोशल मीडिया साइट पर नजर रखती है।

सोशल मीडिया में किया गया पोस्ट मैसेज व्यक्तिगत नहीं होता है। जो शेयर करते है वह पूरे लोगों के पास प्रसारित होता है। किसी मैसेज ओर फोटो वीडियो को भेजने से पहले सत्यता की जांच कर लें,गलत होने पर उसे शेयर न करें।

Share This Article