गर्म कपड़े, दूध और डायपर भी रखा मिला; अस्पताल में नर्स-डॉक्टर कर रहे देखभाल
कोंडागांव जिले के बहीगांव में एक नवजात बच्चा सड़क किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने सुबह टहलते समय तालाब के किनारे बच्चे को देखा और तुरंत उसे बहीगांव अस्पताल पहुंचाया। बच्चे के पास एक थैले में दूध पाउडर, डायपर और गर्म कपड़े भी रखे हुए थे।.सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ. डीके बिसेन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जांच में पाया गया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, जिसके बाद उसे बेहतर देखभाल के लिए सीएचसी केशकाल भेजा गया। वहां बच्चे की उचित देखभाल और उपचार की व्यवस्था की गई है।नर्स-डॉक्टर बच्चे की देखभाल में जुटेथाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि बच्चा लगभग एक माह का है और उसके साथ सभी जरूरी सामान रखा हुआ था।
पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें अवैध संबंध की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। अस्पताल में नर्स-डॉक्टर सभी बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।