सक्ती में दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

एक युवक की मौत, दो घायल, मेला से घर जा रहे थे दोनों भाई

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के अमलीडीह और पिरदा गांव के बीच दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है वही दो युवक घायल हुए हैं। घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मालखरौदा.जानकारी अनुसार ग्राम पिरदा में तीन दिवसीय अखिल भारती राम नवमी भजन मेला चल रहा है।

जहां दो भाई लोकेश चंद्र और लक्की चंद्र दोनों मेले में दुकान लगाए हुए थे। जिसे बंद कर एक बाइक में सवार होकर दोनों भाई अपने घर खाना खाने के लिए निकले थे।हादसे में एक की मौत, वहीं 2 घायल हुए हैं।दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्करदूसरी बाइक पल्सर में भागवत सतनामी मेला देखने के लिए अकेले जा रहा था। बाइक तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई।

तीनो एक दूसरे से दूर सड़क में जा गिरे। हादसे में एक युवक लोकेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लक्की चंद्र और भागवत सतनामी को गंभीर रूप से चोट आई है।बाइक के उड़े परखच्चे।दोनों बाइकों के उड़े परखच्चेघटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पहुंची ओर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

Share This Article