सड़क पर किया तमाशा, खुद को बताया ब्रम्हा-विष्णु-महेश का अवतार, लोगों ने पीटा, पुलिस ने सिखाया सबक
युवक सड़क पर खड़ा होकर अजीब हरकतें करने लगा।छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक शराबी बेटे ने अपनी मां की पिटाई कर दी है। जिसके बाद सड़क पर खड़ा होकर अजीब हरकतें करने लगा। नशे में धुत युवक कहता रहा मैं ही ब्रम्हा-विष्णु-महेश का अवतार हूं। उसकी इस करतूत के बाद लोगों ने उसे बेदम पीटा। वहीं मां की शिकायत के.जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम दशरथ राठौर (21) है।
ये दंतेश्वरी वार्ड का रहने वाला है। युवक की मां ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर को शराब पीने के लिए इसने पैसे मांगे थे। जब पैसे देने से मना कर दिया तो इसने पिटाई की, फिर घर की टीवी को तोड़ दिया। जिसके बाद बैग लेकर कहीं चला गया था। वहीं 8 नवंबर को घर लौटा।पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।फिर से शराब के लिए पैसे मांगे। इस बार हाथ में धारदार हथियार पकड़ा था।
जब पैसे नहीं दिए तो फिर से पिटाई की। महिला का कहना है कि वह किसी तरह अपने घर से निकलकर पुलिस थाना पहुंच गई।सड़क पर निकल किया बवाल वहीं पुलिस के घर पहुंचने से पहले युवक सड़क पर निकलकर बवाल करने लगा। अजीब हरकतें करने लगा। खुद को ब्रम्हा-विष्णु-महेश का अवतार बताकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक की इस करतूत के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की करतूत का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।गिरफ्तार कर भेजा गया जेल थाना प्रभारी लीलाधर रौठार ने बताया कि, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने भी उसे सबक सिखाया है। उसके पास से धारदार हथियार बरामद किया गया। उसे जेल भेज दिया गया है।