सरकण्डा पुलिस की तत्परता से घटना के छह घंटे बाद बच्चे सकुसल बरामद, अपहरण की असंका पर मामला किया गया था दर्ज, चार अलग अलग टीम बनाकर कि गई पतासाजी, तब जाकर बच्चे मीले सकुसल।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सरकण्डा पुलिस की तत्परता से घटना के छह घंटे बाद बच्चे सकुसल बरामद, अपहरण की असंका पर मामला किया गया था दर्ज, चार अलग अलग टीम बनाकर कि गई पतासाजी, तब जाकर बच्चे मीले सकुसल।
मामला सरकण्डा थाने क्षेत्र अंतर्गत लिंगियाडीह की है जहाँ परिजनों के द्वारा अपहरण की असंका व्यक्त करते हुए उम्र 10 वर्ष व 6 वर्ष के बच्चे घूम हो जाने

की शिकायत पर थाना सरकण्डा द्वारा गूम इंसान व अपहरण का मामला दर्ज करते हुए चार अलग अलग टीम गठित करते हुए बच्चों के पहचान अनुसार पता तलाषी की जा रही थी, इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि ग्राम उरतुम के पास दो बच्चों को छेत्र में घूमते देखा गया, जिसपर तत्काल मौके पे पहुंची टीम ने बच्चे को कब्जे में लेते हुए परिजनों से पहचान कराकर बच्चों को परिजन को सौंप दिया।
बच्चों से पूछताछ पर पता चला कि बच्चे खेलते खेलते अपने उरतुम निवासी मौसी के घर जाने को निकले थे।

Share This Article