प्रभु ईसा मसीह के संदेशों पर चलकर समाज का कल्याण करें-पांडेय

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

क्रिसमस के पावन अवसर पर मसीही समाज को नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने दी बधाईयाँ

मसीही समाज के लिए विधायक निधि से दिए 10 लाख

25-दिसंबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} क्रिसमस के पावन अवसर में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बरजेश स्कूल में लगे चर्च और जीनस पैलेस में लगे चर्च में पहुंच कर मसीही समाज को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामना दिया। विधायक ने कोरोना की महामारी के संक्रमण में मसीही समाज के योगदान की सराहना किया और सभी को आगे भी सतर्क रहने की सलाह दिया। साथ हि उन्होंने केक भी काटा और अमन और शांति के लिए प्रार्थना किया।

इस अवसर में विधायक ने 10 लाख रुपये मसीही समाज को विधायक निधि से भवन निर्माण के लिए दिया। क्रिसमस के इस शुभ अवसर में पास्टर श्री निर्मल कुमार, अध्यक्ष श्री अलेक्जेंडर पॉल ,पास्टर श्री अभिनव पॉल, और सभी सम्मानीय पास्टर्स और श्री रत्नेश कुमार, श्री आशीष पॉल, श्री सुदेश दुबे, श्री रिंकु छाबरा, श्री संतोष अग्रवाल और बड़ी संख्या में मसीही समाज के सदस्य उपस्तिथ थे।

Share This Article