कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जीएसटी टीम के व्यापारियों की जांच को लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है, प्रदेश के 56 हज़ार व्यापारियों को डराने धमकाने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा सरकार दिवालिया हो चुकी है।.विकास के लिए पैसे नहीं है, क़र्ज़ लेकर सरकार चला रही है।
अब 56 हज़ार व्यापारियों के डॉक्युमेंट्स जाँच के नाम से डरने धमकाने का काम कर रही है व्यापारियों में डर-भय का माहौल है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपने विधायक नहीं संभाल पा रही भाजपा बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर और विधायक रिकेश सेन के वायरल वीडियो पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इस सरकार के विधायक सत्ता के नशे में चूर हो गए है।
देश-प्रदेश की राजनीति में बीजेपी विफल होती है तो दूसरों को दोष देती है, अपने विधायकों को नहीं रोक पा रहे, अपराध क्या रोकेगी सरकार।बैज ने की गडकरी की तारीफ कांग्रेस सड़क अधिवेशन को लेकर पीसीसी चीफ ने उम्मीद जताई, उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कि तारीफ़ करते हुए कहा गडकरी जी केंद्र के अच्छे मिनिस्टर है। सबकी बात सुनते है,
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अच्छी सौग़ात देंगे पूरा,भरोसा है। दक्षिण में जनता बदलाव चाहती है-बैजरायपुर दक्षिण उपचुनाव प्रचार को लेकर बैज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा के सभी वर्ग की जनता बदलाव चाहती है।
दक्षिण की जनता को प्राइवेट एजेंसी की तरह उपयोग किया। बढ़ते अपराध, अपराधियों को संरक्षण, सरकार की नाकामी, निष्क्रिय vs सक्रिय का मुद्दा लेकर चल रहे है।