छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समापन समारोह में कलोकारों ने लोगो का दिल जीत लिया।
छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ दायरा बैंड ‘ऐसा जादू है मेरे बस्तर में गाना सुनकर लोग झूम उठे, औ रइंडियन आइडल विजेता पवनदीप एवं अरुणिता की जोड़ी ने बैक टू बैक गाने गाए .
अरुणिता ने 1 घंटे सोलो परफॉर्मेंस दी, उन्होंने स्टेज में आते ही पल भर ठहर जाओ… लग जा गले…, ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं…, जो भेजी थी दुआ…जैसे गानों गाए। उसके बाद पवनदीप ने भी अपनी अपनी सोलो परफॉर्मेंस के दौरान बालीवुड के कई गाने गाए।
कार्यक्रम के आखिरी पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी ने साथ मिलकर गाना गाया । कार्यक्रम में पहुंचे दोनों कलाकारों का सीएम विष्णुदेव साय ने राजकीय गमछा और मोमेटों देकर स्वागत किया ।अरुणिता ने परफॉरमेंस के दौरान कहा- छत्तीसगढ़ की धरती में आकर ये गाना नहीं गाऊंगी तो बहुत बुरा लगेगा आपको और मुझे।
इसके बाद अरुणिता ने ठुमक चलत राम चंद्र भजन की प्रस्तुति दी।अबूझमाड़ के बच्चों को दिल्ली घुमाएंगे उपराष्ट्रापतिराज्योत्सव के समापन सामारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अबूझमाड़ के बच्चों का मलखंभ प्रदर्शन को देखा।
उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर उपराष्ट्रपति दोबारा मंच पर पहुंच गए ओर टीम के सबसे छोटे बच्चे को गोद में उठा लिया।उन्होंने कहा आप सभी को दिल्ली घुमाने ले जाएंगे। वहां आपको संसद भवन, वार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय दिखाएंगे। साथ ही उन्होंने संसद टीवी में इंटरव्यू कराने की बात भी कही ।उपराष्ट्रपति ने छोटे बच्चे को गोद में उठाया।छत्तीसगढ़ में भी गाने का मौका मिला तो जरूर गाऊंगा राज्योत्सव परफॉरमेंस देने रायपुर पहुंचे पवनदीप और अरुणिता ने मीडिया से बातचीत की इस दौरान पवन ने कहा कि सफलता के लिए प्रैक्टिस बहुत मायने रखती है।
बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रैक्टिस का कोई तोड़ नहीं है। संगीत के लिए आपका डेडिकेशन और समझ जरूरी है। इन सारी चीजों के साथ ही अच्छा संगीत बनता है। यही वजह है कि मेरे हाथ में आप गिटार हमेशा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि ये सही है कि डबिंग के बाद यह तय नहीं रहता कि जब गाना आएगा तो उसमें आवाज किसकी होगी। आजकल संगीतकार एक से अधिक गायकों से डबिंग कराते हैं, लेकिन जिसकी आवाज अच्छी होगी, उसे ही फाइनल किया जाता है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भी गीत गाने का मौका मिला तो जरूर गाऊंगा।
Editor In Chief