रांची से ट्रक में पाइप के बीच छिपाकर 20 लाख रुपए की अफीम महाराष्ट्र ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। एसीसीयू और मस्तूरी थाने की टीम ने पाराघाट टोल में यह मामला पकड़ा। ट्रक में लोहे की पाइप के बीच 2 किलो अफीम मिला। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक.पुलिस लाइन बिलासागुड़ी सभाकक्ष में बुधवार को एएसपी अनुज कुमार व उदयन बेहार ने इस मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। रायपुर विशेष शाखा से खबर मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में अफीम की तस्करी की जा रही है। एसपी के निर्देश पर तत्काल एसीसीयू और मस्तूरी थाना प्रभारी टीम के साथ एनएच 49 स्थित पाराघाट टोल पहुंचे। जांजगीर की तरफ से आ रहे ट्रक एमएच 19 जेडी 7613 को रोककर जांच की।
इस ट्रक में लोड पाइप के बीच अफीम के 12 से ज्यादा पैकेट मिले, जिसकी मात्रा दो किलोग्राम थी। ट्रक ड्राइवर नवनूर सिंह (28) निवासी अमृतसर पंजाब को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर नवनूर सिंह रांची से 4 नवंबर को 15 लाख रुपए कीमती 25 टन लोहे का पाइप लोड करके गुजरात के सूरत जाने के लिए निकला था। कुछ दूर पहुंचने के बाद उसे कॉल आया। उसे रांची गुमला मार्ग पर कुछ पैकेट्स लेकर भुसावल छोड़ने की बात कही गई। ड्राइवर ने पैकेट कलेक्ट करके उसे ट्रक में लोहे के पाइप के बीच छिपा दिया। फिर अपना रूट बदलकर बिलासपुर, रायपुर होते हुए भुसावल जाने वाला था।अफीम, ट्रक समेत 60 लाख का माल जब्त किया पुलिस नेपुलिस ने इस कार्रवाई में 20 लाख रुपए की दो किलो अफीम, ट्रक और उसमें लोड पाइप समेत कुल 60 लाख रुपए का माल जब्त किया है। जब्त पाइप और ट्रक मालिकों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि नवनूर सिंह पहले भी अफीम और डोडा चूरा की सप्लाई कर चुका है।