रायगढ़ में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मीटर रीडर्स

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अपनी मांगो को लेकर लगाए नारे, कहा स्मार्ट मीटर लगेगा तो हम कहा जाएंगे

स्मार्ट मीटर लगने से मीटर रिडर्स लोगों की समस्या बढ़ेगी, समायोजन करने की मांगछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिजली विभाग में ठेकेदार के अंर्तगत काम करने वाले मीटर रिडर्स परेशान हैं। उन्होंने अपनी मांगो को लेकर कार्यपालन अभियंता को आवेदन सौंपा है और आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग है कि द्विपक्षीय बैठक कर समस्या का निराकर.अपनी मांगो को लेकर कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन1 नवंबर से काम किया बंद मीटर रीडर्स संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा पहले भी विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी थी,

लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में 1 नवबंर से जिले के सभी मीटर रीडर्स सांकेतिक रूप से काम बंद कर दिया, पर इसके बाद भी इनकी मांग पूरी नहीं हो सकी। जिससे बुधवार से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।किसी भी काम में हमे समायोजन करे मीटर रीडर्स संघ के अध्यक्ष गजानंद यादव ने बताया कि जिले मंे 147 मीटर रीडर्स हैं और कोई 15 तो कोई 20 सालों से मीटर रिडिंग का काम कर रहा है।

स्मार्ट मीटर अब लग जाएगा तो विभाग मंे इनका कोई काम नहीं रहेगा। ऐसे में इतने साल काम करने के बाद अब कहां जाएंगा। उनका कहना है कि विभाग में ही किसी भी काम में इन्हें समायोजन करे। ताकि मीटर रीडर्स की समस्या दूर हो सके।

Share This Article