भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में घर के बाहर नाली सफाई करते समय युवक ट्रांसफार्मर के खुले तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामला थाना क्षेत्र के मुढ़पार का है।.दरअसल, सोमवार को मिथुन अपने घर के पास नाली साफ कर रहा था।
नाली के पास ही ट्रांसफॉर्मर भी लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि सफाई के दौरान मिथुन ने ध्यान नहीं दिया कि ट्रांसफार्मर की तार खुली हुई हैं। जब लोगों ने उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मंगलवार को मिथुन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
इसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। इस दौरान परिजनों ने मिथुन की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की।
मरचुरी में पीएम के दौरान मौजूद परिजन बिजली विभाग की लापरवाही पर परिजनों ने जताया आक्रोश परिजनों का कहना था कि, उन लोगों ने कई बार बिजली विभाग में शिकायत की है कि वहां स्थित ट्रांसफार्मर से खुले तार निकले हुए हैं। उसमें रात में चिंगारी भी निकलती है। यदि बिजली विभाग के अधिकारी समय पर आकर उसको सुधार देते और खुली तार को बंद कर देते तो मिथुन की मौत नहीं होती।
पहले हो चुकी हैं बंदर और गाय की मौत मोहल्ले के लोगों ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही वहां पर लगे ट्रांसफार्मर की खुली तार की चपेट में एक बंदर और गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार आधिकारियों की आंख नहीं खुली ।
Editor In Chief