रामचंद्रपुर | रामचंद्रपुर में बेल भंडार के मुख्य मार्ग बिशुनपुर स्कूल जा रहा बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर नाली में ढक्कन नहीं होने के कारण फंस गया। चालक ने बड़ी देर तक वाहन निकालने की कोशिश की, लेकिन बोलेरो नहीं निकली।
इसके बाद लोगों ने भी धक्का दिया,.बताया गया कि नाली का निर्माण पंचायत ने कराया था, लेकिन लोगों के घरों के सामने और सड़क किनारे नाली पर सचिव और सरपंच ने ढक्कन नहीं लगवाए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ढक्कन नहीं होने के कारण पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इधर, बोलेरो जब तीन घंटे तक नहीं निकली तो लोगों ने जेसीबी मंगवाई और तब चैन से खींचकर वाहन को निकाला गया।