छठ से पहले गंगा आरती, दीपों से जगमगाया सूर्यकुंड: भिलाई के तालाब में डाला गया 51 नदियों का जल, अब छठ पूजा करेंगी महिलाएं

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दीपक और लाइटिंग से जगमगाया सूर्यकुंड तालाब

भिलाई कैंप-1 में नवनिर्मित बैकुंठ धाम का सूर्यकुंड तालाब छठ पर्व से पहले जगमगा उठा। सोमवार शाम को पूरे अनुष्ठान और गंगा आरती के बाद 51 नदियों का जल डाला गया। इस दौरान पूरा तालाब दीपों से जगमगा उठा।.सूर्यकुंड कुंड के तालाब में भरे पानी को शुद्ध करने के लिए वैशाली नगर विधायक ने 51 नदियों का जल कलश में लेकर जलेबी चौक से पदयात्रा निकाली। उनकी पदयात्रा लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, शीतला मंदिर क्षेत्र और मिलन चौक होते हुए बैकुंठ धाम पहुंची।पूजा अर्चना करते विधायक रिकेश और भाजपा नेता राजेंद्र अरोरा।

मंत्रोच्चार के साथ स्वागत विधायक, भाजपा नेता राजेंद्र अरोड़ा और उनके समर्थक 51 पवित्र नदियों का जल लेकर सूर्यकुंड पहुंचे, तो पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया और लोगों ने पुष्प वर्षा की।

इसके बाद यहां छठ माता की पूजा की गई।कुंड में भगवान सूर्य की पूजा करने के बाद छठी मैया का जल, दूध, औषधि और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया। विशेष पुरोहितों की टीम ने मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक पूजन कराया। इसके बाद गंगा मैया की आरती की गई। आरती करने के लिए महिलाएं सूर्यकुंड के चारों तटों पर दीपक लेकर खड़ी रहीं।गंगा आरती के दौरान महिलाओं ने भी दीप लेकर की आरती।

अंत में पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ 51 पवित्र नदियों के जल को सूर्यकुण्ड में समाहित किया गया। इसके बाद 7 और 8 नवंबर को यहां बड़े ही भव्य तरीके से क्षेत्र के लोग छठ पर्व मनाने पहुंचेंगे। जो लोग यहां छठ पूजा करेंगे, उनकी वेदिया बनकर तैयार हो चुकी हैं ।

Share This Article