15 दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर क्षेत्र में किया जाएगा चक्का जाम
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में कई उद्योग स्थापित हैं। ऐसे में उसमें चलने वाली कोयला व फ्लाईएश की वाहनों से अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हो गए हैं।
सोमवार को काफी संख्या में रैली निकालकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपे।
तमनार के कई गांव से रैली निकालकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे समाधान नहीं हुआ तो करेंगे चक्का जाम प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि आज 13 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद भी अगर 15 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होती है तो विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया जाएगा।
आज बाईक रैली तमनार क्षेत्र के कई गांव से निकाली गई और धौरा भांठा टपरंगा चौक से खुरूस लेंगा, जमडांड, हमीरपुर, पाली घाट, बोईर दादर, सिग्नल चौक, मरीन ड्राईव होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगो को रखा गया है।
13 सूत्रीय मांगो को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों की यह है 13 सूत्रीय मांग
1. एकल वाहन मार्ग में भी ट्रकों का जमा वड़ा बना रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है।
इसके लिए निर्धारित ट्रक पार्किंग व्यवस्था किया जाए।
2. भारी मालवाहक वाहनों को चलाने वाले बहुत से चालकों के पास ड्राईविंग लाइसेंस नहीं है। जिसकी जांच कर सत्यापित किया जाए।
3. कोयला वाहनों पर सही प्रकार से तिरपाल नहीं ढकने के कारण कोयला गिर रहा है जो कि आम नागरिकों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। उसे रोका जाए।
4. भारी वाहन चलाने वाले चालकों का ड्यूटी का समय निर्धारित नहीं है। जिससे दुर्घटना होनें की संभावना बनी रहती है जो कि ड्राईवरों का समय सीमा तय किया जाए।
5. भारी मालवाहक आवागमन के लिए हमीरपुर बार्डर से सीएचपी लिबरा तक बाईपास सड़क का निर्माण कंपनी द्वारा किया जाए, जो कि स्कूल, हाॅस्पीटल, एवं गांव में निवासरत आम जनता को दुर्घटनाओं से सामना करना न पड़े।
6. बाईपास मार्ग निर्माण नहीं होते तक मार्ग में सुरक्षा कर्मी पानी टैंकर एवं सफाई कर्मचारी कंपनी प्रबंधन द्वारा निर्धारित किया जाए।
7. राजमार्ग पर मालवाहक अवैध रूप से खड़ी रहने के कारण एंबुलेंस सेवा, स्कूल बस एवं सवारी बसे पूर्ण रूप से प्रभावित हो रही है।
8. जेपीएल के डोंगामहुआ गारे पाल्मा 4-1 व 4-2, 4-3 कोयला खदान में गिरने वाली फ्लाईएस को बंद वाहन से निर्यात किया जाए।
9. दुर्घटनाओं की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरा कंपनी द्वारा प्रति 500 मीटर की दूरी में लगवाई जाए।
10. मालवाहकों की गति सीमा निर्धारित किया जाए।
11. मालवाहक वाहन जिसकी अवधि समाप्त हो गई है उसे जांच कर निष्क्रिय किया जाए।
12. इन मार्गाें में आम आदमी की रात्रि कालीन आवागमन की सुविधा के लिए प्रकाश की व्यवस्था किया जाए।
13. दुर्घटना से हुए मृतक की उम्र एवं योग्यता देखकर उचित मुआवजा राशि निर्धारित किया जाए।