एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण को सुंदर, स्वच्छ एवं अनुकूल बनाने के दृष्टि से बीआरसी भवन मुंगेली

Jagdish Dewangan
1 Min Read

एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण को सुंदर, स्वच्छ एवं अनुकूल बनाने के दृष्टि से बीआरसी भवन मुंगेली के समीपस्थ निवासरत मिश्रा परिवार श्री राजकुमार मिश्रा सेवानिवृत शिक्षक, डॉ. श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फास्टरपुर, एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ शंकर मिश्रा के सौजन्य से 15 चंपा पौधों का रोपण विकासखंड स्त्रोत केंद्र के परिसर में किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई, विकासखंड समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय, श्री प्रभाकांत शर्मा प्रधान पाठक, श्रीमती कविता उपाध्याय शिक्षिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फास्टरपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। मिश्रा परिवार का उक्त सहयोग सराहनीय एवं अनुकरणीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संकुल समन्वयक श्री मनोज साहू, श्री हीरेंद्र साहू, श्री पवन कश्यप सहित बी.आर.सी. स्टाफ श्री कौशल पात्रे, श्री अमित दुबे, श्री खगेश कन्नौजे की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

Share This Article