दूसरी महिला को खड़ा कर बेची बहन की जमीन: सरगुजा में फर्जी दस्तावेज से कराई रजिस्ट्री, आरोपी भाई व महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पुलिस गिरफ्त में भाई एवं सहयोगी महिला

सरगुजा में भाई ने बहन के हिस्से की 22 डिसमिल जमीन दूसरी महिला को रजिस्टार ऑफिस में खड़ा कर कूटरचित दस्तावेज के सहारे बेच दी। उक्त भूमि पिता की मौत के बाद भाई-बहन के नाम पर संयुक्त रूप से नामांतरित हुई थी।

बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच के बा.जानकारी के मुताबिक, ग्राम जजगी निवासी प्रेमा बाई (47) ने 04 अगस्त 2024 को लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके माता-पिता की मृत्यु पश्चात् पिता के नाम की भूमि उसके एवं भाई छतर राम के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज की गई है।

उसके भाई छतर राम ने धोखाधड़ी करते हुए एक अन्य रिश्ते की दीदी जिसका नाम भी प्रेमाबाई हैं, उसे अपनी बहन के रूप में रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ा कर संयुक्त खाते की जमीन 05 अप्रैल 2023 को बेच दी।

पुलिस जांच में हुआ धोखाधड़ी का खुलासा अपने हिस्से की जमीन बेच दिए जाने प्रेमाबाई की शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने धारा 420,467, 468, 471, 201, 34 का अपराध दर्ज किया।पुलिस ने मामले में छतर राम (52) निवासी जजगी एवं प्रेमा बाई (50) निवासी बंधा लखनपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी छतर राम ने बताया कि उसने कई लोगों से उसने उधार लिया था, जिसे वह नहीं पटा पा रहा था। इस कारण उसने बहन के हिस्से की 22 डिसमिल जमीन बेच दी थी। उसने सहयोगी प्रेमा बाई को पांच हजार रुपये दिया था।लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article