युवक ने घूरा तो पत्थर से फोड़ा सिर: हत्या के बाद तालाब में फेंकी लाश; सरपंच का बेटा समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

युवक की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि 2 युवकों को लगा कि वो उन्हें घूर कर देखता है। अर्जुनी थाना पुलिस ने इस हत्या के मामले का एक दिन बाद खुलासा कर दिया है।

हत्या के आरोप में मुजगहन सरपंच के बेटे सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया,

अर्जुनी पुलिस ने बताया कि मृतक अमित गोस्वामी दीपावली की रात निकला था, दूसरे दिन तालाब में लाश मिली। युवक के शरीर में कई चोट के निशान थे। खुलासा के बाद गांव में तनाव का माहौल है।सुबह तालाब में मिली थी लाश युवक के पिता महेन्द्र पुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज भी कराई थी कि उनका बेटा अमित पुरी गोस्वामी दीपावली की रात को घर से अकेला निकला था।

जिसका शव ग्राम मुजगहन आबादी पारा बायपास के नया तालाब में दूसरे दिन के सुबह तैरता मिला।घूरने को लेकर हुई लड़ाई पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण सिर के बांये मस्तक भाग हड्‌डी फ्रैक्चर होना पाया गया। पुलिस ने संदेही दीपांशु उर्फ दीप साहू और विकास कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में मृतक के घूरने की बात सामने आई, जिसको लेकर दोनों में लड़ाई हुई। सिर पर पत्थर से किया हमला आरोपियों ने मिलकर मृतक के सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को तालाब में फेंक दिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Share This Article