भिलाई में युवक की चाकू गोदकर हत्या।भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में शराब भट्टी के पास युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। लक्ष्मी नगर पुराने देशी शराब भट्टी के पास शाम 6:30 बजे यह वारदात हुई।
मृतक कृष्णा नगर का रहने वाला था, जिसकी पहचान धीरज महानंद (25) के रूप में हुई है।.युवक कुछ ही दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था। सुपेला पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव सुपेला शासकीय अस्पताल में रखा गया है।
Editor In Chief