बिलासपुर बहतराई क्र:21 निरीक्षण किया गया धान मंडी में तौल पर अधिक वजन से धान की तौल पाई गई

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज

धान मंडी निगरानी समिति के द्वारा आज दिनांक 23:12:2020 को बिलासपुर कांग्रेस सेवा दल के जिला मीडिया प्रभारी कमल दुसेजा यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष श्रीमती प्रिति प्रधान जिला सचिव मो अयुब के द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित बहतराई क्र:21 निरीक्षण किया गया जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर

उपस्थित पाए गए नोडल अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे धान मंडी में तौल की जांच करने पर अधिक वजन से धान की तौल पाई गई जो कि 41 की 200 ग्राम 41:00 की पाई गई एवं तलपट के माध्यम से भी धान लिया जा रहा है जिस में वजन 41 किलोग्राम के ऊपर पाया गया फड़ गाइडलाइन के हिसाब से नहीं

बनाई गई है केवल धान भूसी की सिंगल परत के ऊपर धान को रखा गया है वर्षा होने की स्थिति में धान खराब होने की संभावना है टोकन आगमी 24 तारीख तक के कट चुके हैं त्रिपाल 6 नग धान की टोटल

खरीदी 8775.60 कुंटल की हो चुकी है धान की नमी ठीक पाई गई मान्य सीमा के अंदर पाई गई ऑपरेटर विकास शास्त्री द्वारा रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किया गया एवं प्रबंधक पंचराम साहू अनुपस्थित पाए गए निगरानी समिति द्वारा कई बार कॉल करने पर कॉल रिसीव नहीं किया

Share This Article