पत्नी से झगड़ा करने पर पति ने लगा ली फांसी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

तीन महीने पहले की थी लव मैरिज, पुलिस जांच में जुटी

भिलाई के कुम्हारी थाना अंतर्गत संचालित टिंबर में वहां के कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसने फांसी लगाई है। पुलिस जांच में जुटी है।.कुम्हारी थाना प्रभारी जनकराम कुर्रे ने बताया कि मृतक की पहचान धनेश्वर चक्रधारी उर्फ लाला (22 साल) पिता रवि चक्रधारी निवासी श्रृंगारपुर बलौदाबाजार के रूप में हुई है।

लाला आशीष शुक्ला की लकड़ी टाल में काम करता था।युवक ने फांसी लगाकर दी जानमंगलवार रात में उसकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वो पंखे से लटका हुआ है। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया।तीन महीने पहले हुई थी शादीलाला काफी दिनों से शुक्ला लकड़ी टाल में रहता था।

इसी दौरान उसने कुम्हारी की एक लड़की से प्यार किया और जुलाई 2024 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। लाला अपनी पत्नी के साथ टिंबर में मिले क्वार्टर में ही रहता था।जनकराम कुर्रे, थाना प्रभारी कुम्हारीशराब पीने को लेकर हुआ पति पत्नी में झगड़ापत्नी ने बताया कि लाला को दिवाली से पहले सेठ ने पेमेंट दिया था। इस पर उसने लाला से कहा कि घर का राशन ले आओ दिवाली के लिए कुछ मिठाई व सामान।

लाला घर से सामान लेने गया, लेकिन लौटा नहीं। वो रास्ते में ही दोस्तों के साथ बैठकर शराब पार्टी करने लगा। इस पर उसकी पत्नी उसे खोजते हुए उसके पास पहुंची और झगड़ा करने लगी। दोनों घर आए तो लाला ने पत्नी को बुरी तरह पीटा। इसके बाद वो अपने कमरे में चला गया और गमझे से फांसी बनाकर पंखे के सहारे लटक गया।

Share This Article