बिलासपुर में फरसे से युवक पर हमला

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

शराब दुकान के पास बदमाशों ने दहशत फैलाने की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल पर पकड़ाए दो युवक

बिलासपुर में शराब दुकान के पास दहशतगर्दी कर फरसे से हमला करने वाले युवक का वीडियो सामने आया है। इसमें बदमाश युवक मिलकर एक युवक को गाली देते हुए बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला तारबाहर था.बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पहले पुराना बस स्टैंड के पास दो-तीन युवक फरसा व अन्य धारदार हथियार लेकर घूम रहे थे।

इस दौरान युवकों ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों ने युवक पर फरसा से हमला कर दिया। हालांकि, फरसा धारदार नहीं था और पीछे से हमला किया गया। जिससे युवक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल इस दौरान किसी ने बदमाशों का वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

इसमें दो युवक मिलकर एक को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक फरसे से हमला कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मारपीट करने वालों की पहचान चांटीडीह निवासी हीरालाल उर्फ खोटली (29) और मगरपारा चौक निवासी (23) को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवकों कब्जे से धारदार हथियार और फरसा बरामद किया है। दोनों के युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page