सूने घर से 3 लाख कैश व 1.30 लाख के गहने की चोरी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम रघ्घु पारा में एक सूने घर से 3 लाख रुपए कैश और 1.30 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। वारदात के वक्त परिवार के लोग बाहर गए थे। घटना 16 से 24 अक्टूबर के बीच की है। पीड़ित रमेश तिलकवार (60 वर्ष) ग्राम रघ्घु पारा के रहने वाले हैं।घर में रखे संदूक में 3 लाख कैश व गहने रखे थे। 16 अक्टूबर की शाम 5 बजे रमेश की पत्नी सुनीता संदूक में ताला लगाकर ग्राम ढोंगई टोला चली गई।

24 अक्टूबर को जब वह घर आ रही थी, तब बाड़ी के पीछे खेत में संदूक पड़ा देखी। संदूक में पेनकार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी व साड़ी पड़ा मिला।

उसमें रखे 3 लाख रुपए कैश और 1.30 लाख रुपए कीमती सोने के मंगलसूत्र, सोने का लटक फूल, चांदी की ऐंठी, करधन व बिछिया गायब था। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article