भिलाई में बिक रहे देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे: छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने जामुल थाने जाकर किया विरोध प्रदर्शन

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

दीपावली पर देवी-देवताओं के नाम पर बिकने वाले पटाखे को बैन किया हुआ है। बावजूद इसके कई कंपनियां ऐसे पटाखे बनाकर बाजार में भेज रहे हैं। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में भी ऐसे बम बिकते पाए गए।

इसके विरोध में छग बजरंग दल ने जामुल थाने जाकर विरोध जताया।.छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोग रवि निगम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी गोयल पटाखा जामुल में कृष्ण भगवान के तस्वीर पर बने पटाखे बेचे जा रहे हैं। इस पर उनकी टीम वहां पहुंची और देखा तो सूचना सही थी। इसके बाद दल के सभी लोग बड़ी संख्या में जामुल थाने पहुंचे।

थाने में विरोध करने पहुंचे बजरंगी थाने में उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय पहुंचे और उसकी समस्या को सुना। इसके बाद उन्होंने लिखित में उन्हें शिकायत दी। टीआई कपिल देव पाण्डेय का कहना है कि उन्होंने दल के पदाधिकारियों के साथ ही अपना एक सिपाही गोयल पटाखा दुकान भेजा था।

रवि निगम ने कहा कि हिंदू देवी देवता की तस्वीर वाले पटाखों को बनाने और बेचने पर शासन प्रशासन ने बैन लगाया है। इसके बाद भी यदि इस तरह आगे हुआ और जिला और पुलिस प्रशासन ने इस विक्री पर रोक नहीं लगाई तो वो लोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।थाना प्रभारी को दी लिखित में शिकायत विरोध प्रदर्शन के दौरान छग बजरंग दल की तरफ से जिला समरसता प्रमुख इंद्रजीत सिंह, प्रदेश संयोजिका ज्योति शर्मा, जिला सहमंत्री ऋतिक सोनी, सह संयोजक अजय सेन सहित बड़ी संख्या में बजरंगी मौजूद रहे।पुलिस ने कहा नहीं मिले पटाखे, बजरंगियों ने कहा जब्ती हुई सिपाही ने चेक किया तो वहां एक भी पटाखा हिंदू देवी देवता की तस्वीर वाला नहीं मिला।

वहीं छग बजरंग दल के विभाग संयोक रवि निगम का कहना है कि पुलिस ने दुकान से लगभग चार कार्टून पटाखा जब्त किया है। सभी पटाखे भगवान कृष्ण की तस्वीर वाले थे।इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचते पाए जाने पर एफआईआर करावाएंगे: हिन्दू युवा मंचदुर्ग |

दीपावली पर्व पर देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखों को न बेचने और न खरीदने की अपील हिन्दू युवा मंच की है। मंच के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न पटाखा दुकानों का निरीक्षण भी िकया। कार्यक्रम प्रभारी राजा देवांगन ने कहा कि यदि हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचे गए, तो ऐसे दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – देव-विग्रहों के फोटोयुक्त पटाखे नहीं बेचने की मांगबजरंग दल प्रखंड पखांजूर के पदाधिकारियों ने दीपावली में पटाखा दुकानों में हिंदू देव-विग्रहों के चित्र लगे पटाखे की बिकी पर रोक लगाने की मांग करते हुए एसडीएम पखांजूर को ज्ञापन सौंपा।

बजरंग दल के सह संयोजन रौशन बढ़ाई ने बताया अर्से से दिवाली में पटाखों में हिंदू देव-विग्रहों के फोटो लगे पटाखे बेचे जाते हैं।

Share This Article