सालभर में 18 हजार सोना और 25 हजार चांदी के बढ़े दाम, रायगढ़ में चार पाहिया वाहनों पर बैन
धनतेरस से पहले सोना व चांदी की दुकानों में खरीददारी के लिए लोग पहुंचने लगेछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिवाली मनाने के लिए लोग तैयार हैं। धनतेरस पर सराफा बाजार में भी रौनक लौटने लगी है। सोने-चांदी के दामों में उछाल आया है। इसके बावजूद लोग आभूषण खरीद रहे हैं। अगर महंगाई की बात करें तो पिछले साल की तुलना में सोने में 18 हजार रुप.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले तक सोने-चांदी की दुकानों में ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन दिवाली आते ही अब लोग सोना-चांदी खरीद रहे हैं।
आज शहर के बाजार में भीड़ दो से तीन गुना बढ़ जाएगी। लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए निकल पड़ेंगे। धनतेरस के दिन बर्तन और सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है।धनतेरस को लेकर सराफा बाजार सजकर हो चुका तैयारधनतेरस में अच्छे व्यवसाय की उम्मीदसराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर गर्ग ने बताया कि सोना-चांदी महिलाओं का आभूषण है। संपत्ति का मूल्य बढ़ाने का यह अच्छा साधन है।
चार सदस्यों वाले परिवार को एक किलो सोना रखने की अनुमति है।उन्होंने बताया कि धनतेरस पर सराफा कारोबार परवान चढ़ने लगा है। पिछले साल की तुलना में इस बार 24 कैरेट सोने के भाव में 18 हजार रुपए और चांदी के भाव में 25 हजार रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद बढ़ गई है।दीपवाली में शहर के बाजार में लोगों की चहल पहल बढ़ गईफूल और सजावट की दुकानों में भीड़धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही।
शहर में जगह-जगह फूल और सजावट के सामान खूब बिक रहे थे। लोग यहां पहुंच रहे थे और शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगा रखी थीं।इन मार्गों पर रहेगा चार पहिया वाहन प्रतिबंधितधनतेरस पर्व के अवसर पर शहर के सराफा बाजार और बर्तन दुकानों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में यातायात पुलिस ने बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है।सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक हंडी चौक, गांधी प्रतिमा, सारंगढ़ चौक से मुख्य बाजार में आने वाले चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। चार पहिया वाहनों से खरीद-फरोख्त करने आने वाले लोग अपने वाहन अस्थाई पार्किंग स्थल गांधी गंज, इतवारी बाजार और नटवर स्कूल मैदान में पार्क कर सकेंगे।
इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…दीपावली पर पानी के दीयों की अधिक डिमांड:रायगढ़ में सजने लगा बाजार, इस बार पटाखों के दाम में 10% की बढ़ोतरीछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिवाली को लेकर धीरे-धीरे बाजार सजने लगा है। सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर 2-3 दिनों में बाजार में चहल-पहल बढ़ जाएगी। इस साल बाजार में कुछ नए तो कुछ पुराने आइटम नजर आ रहे हैं, लेकिन पानी से जलने वाले दीये लोगों को खूब लुभा रहा है। इस बार पटाखों के दाम में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यहां पढ़े पूरी खबर
Editor In Chief