रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को कुल 9 अलग-अलग समितियों को गठन किया। समिति के लोगों के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक की, इस बैठक के जरिए सभी को अपना-अपना कम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैज ने आज लगातार तीसरे दिन कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की है। चुनक संचालन के लिए कांग्रेस ने बनाई 9 समितियां हैं समितियां कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव को लेकर सामाजिक बैठक समिति, विधिक समिति, आय-व्यय समिति, वॉर रूम समिति, प्रोटोकॉल समिति, मतदाता पर्ची वितरण समिति, कार्यस्थल व्यवस्था समिति, निगरानी समिति और भोजन व्यवस्था समिति इस चुनाव के लिए गठित की है।
पुराने कांग्रेस भवन से होगा समितियों का संचालन उपचुनाव को लेकर सारी गतिविधियां पुराने कांग्रेस भवन से ही संचालित की जाएंगी, वॉर रूम भी यहीं तैयार होगा, दीपक बैज चुनाव से संबंधित ज्यादातर बैठकें भी यहीं से करेंगे। समितियों के काम काज के लिए भी यहीं जगह सुनिश्चित की जाएगी।
जल्द वॉर रूम तैयार करने पर फोकस आज की बैठक में जल्द से जल्द वॉर रूम तैयार कर काम शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं। इसी वॉर रूम के जरिए पूरा चुनाव की मोनेटरिंग भी की जाएगी। वार रूम की जिम्मेदारी प्रवक्ता और अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव को सौंपी गई है। 11 सदस्यीय इस टीम में उन्हें संयोजक बनाया गया है।
Editor In Chief