जांजगीर-चांपा के अलग-अलग थाने क्षेत्र से गुम और चोरी हुए कुल 110 मोबाइल फोन हमर पुलिस हमर संग अभियान के तहत उनके मालिकों को वापस लौटाए गए। इन सभी मोबाइल की कीमत 12 लाख रुपए है।
इस दौरान एसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि इन दिनों सायबर क्राइम लगातार बढ़ रहा.इसके बाद इसकी एवज में पैसों की डिमांड और दूसरे तरह के अपराध को अंजाम देते हैं।
शुक्ला ने इस तरह के अपराधों से बचने के लिए फोन का पासवर्ड स्ट्रांग रखने का सुझाव दिया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक फोटो या कंटेंट शेयर करने से मना किया।शुक्ला ने कहा – मोबाइल चोरी या गुम होने पर जल्द से जल्द नजदीकी थाने में या www.ceir.gov.in पोर्टल पर शिकायत करें।
Editor In Chief