उत्तरप्रदेश से चोरी की स्पोर्ट्स बाइक पर रायपुर में मौज-मस्ती: देर रात युवकों को रायपुर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।उत्तर प्रदेश से स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर रायपुर में मौज-मस्ती करते रहे 4 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास उत्तरप्रदेश पासिंग की 4 बाइक थी। वो सभी चोरी की निकली।

आरोपियों में से एक नाबालिग भी है। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का ह.25 अक्टूबर देर रात खमतराई पुलिस रावां भाठा ट्रांसपोर्ट नगर के इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान चार स्पोर्ट्स बाइक पर चार युवक पहुंचे। वे सभी मस्ती के मूड में बाइक चला रहे थे। पुलिस में जब उनसे रोक कर गाड़ी के कागजात मांगे तो वह टालमटोल करने लगे।

पुलिस को शक हुआ तो नहीं गाड़ी समेत थाने लाकर पूछताछ की गई। 5 लाख की 4 बाइक बरामद कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जहीन खान, यासीन खान, इलशाद खान निवासी उत्तर प्रदेश बताया। उनके साथ एक नाबालिग आरोपी भी था। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने यह बाइक उत्तर प्रदेश से चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जब्त बाइक की कीमत 5 लाख है।

Share This Article