रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी,कांग्रेस समेत 16 पार्टी ने उतारा कैंडिडेट, 24 लोगो इंडिपेंडेंट नामांकन दाखिल किया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में नामांकन जमा करने की प्रकिया पूरी हो गई है। इस बार का उप चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है क्यों कि चुनावी मैदान में 46 कैंडिडेट ने नामांकन दाखिली किया है। भाजपा कांग्रेस समेत 16 पार्टी ने अपना कैंडिडेट उतारा है।

वही इस उपचुनाव में 24 लोगो इंडिपेंडेंट कैंडिडेट ने नामांकन दाखिल किया है।रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा।16 पार्टियों ने उतारा कैंडिडेटरायपुर दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में 16 पार्टियों ने अपना कैंडिडेट उतारा है। इनमें भारतीय जनता पार्टी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के अलावा, NCP (शरद पवार) से बृज नारायण साहू, गोण वाना गणतंत्र पार्टी से फरीद कुरैशी, बहुजन मुक्ति पार्टी से कृष्णा चिंच खेडे, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपी चंद साहू, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर।

भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम आडवानी, राष्ट्रीय गोंणवाना पार्टी से मज़हर इकबाल,राष्ट्रीय जनसभा पार्टी अखिलेश ब्रम्हदेव,अखिल भारतीय जनसंघ रवि कुमार श्रीवास, धूं सेना से नीरज सैनी पुजारी,सर्व आदि दल से अंकुश बरियाकर, सुंदर समाज पार्टी से रामकुमार अजगले, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे ,राइट रू रीकॉल पार्टी से चम्पालाल पटेल से अपना नामांकन भरा है।

ये निर्दलीय प्रत्याशीरिजवाना परवीन, शेख जैनब बेगम, रुबीना अंजुम,राजेश्वरी गायकवाड़, जुगराज जगत हैदर भाटी जितेंद्र शर्मा मोहम्मद शान अहमद नीरज दुबे आशीष पांडे नीरज श्रीवास्तव अदनान शहीद चंद्र प्रकाश कुर्रे अब्दुल अजीम दीनबंधु गुप्ता अब्दुल शौकत सलमान खान मोहम्मद इरफान वसीम रिजवी, रजिम अलमस, जयंत अग्रवाल संतोष वर्मा ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया।

30 अक्टूबर नामाकंन वापसी की तारीखउप चुनाव में नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। वही उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page