आईबी अफसर परिवार सहित गए थे दिल्ली इधर चोरों ने कर दिया उनके घर को साफ सोने चांदी के जेवर कीमती 4 लाख50 हजार केश

Rajjab Khan
1 Min Read

रायपुर 26 अक्टूबर 2024। चोरों की हिमाकत तो देखिये खुफिया विभाग के अफसर के घर पर ही हाथ साफ कर दिया। मामला रायपुर का है, जहां हाई प्रोफाइल कॉलोनी वॉलफोर्ट सिटी में ये चोरी की वारदात हुई है। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल आईबी के अफसर के घर चोरों ने दबिश देकर सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार नगदी समेत 4 लाख 50 हजार की चोरी की है। जानकारी के मुताबिक आईबी अफसर परिवार समेत अपने मूल निवास दिल्ली गये थे। इसी दौरान चोरो ने ये कांड कर दिया। दरअसल वालफोर्ट सिटी को काफी सुरक्षित माना जाता है। उस कॉलोनी में कई बड़े अधिकारियों का घर है। उस हाई प्रोफाइल कॉलोनी वॉलफोर्ट सिटी में चोरी की वारदात ने सभी के कान खड़े कर दिये हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर फोरेंसिक और क्राइम की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी। मुजगहन थाना क्षेत्र की पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article