कोटा नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता जी के नेतृत्व में बिंझवार समाज मानिकपुरी समाज रजक समाज ने की कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से मुलाकात

Rajjab Khan
1 Min Read

कोटा=वार्ड 14 के लोकप्रिय पार्षद प्रतिनिधि श्री सन्तोष गुप्ता जी के नेतृत्व में आज कोटा विधायक आदरणीय अटल श्रीवास्तव जी से मिल कर हमारे सम्मानीय आदिवासी बिंझवार समाज के लिए अतिरिक्त कक्ष एवं बोर की मांग की गई एवम वार्ड14 के विकास कार्यो के लिए विभिन्न मुद्दों की मांग की गई । जिसे विधायक जी ने जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया।
एवं हमारे पार्षद संतोष गुप्ता जी एवं सभी वरिष्ठ जनो के द्वारा विधायक जी को सम्मानीय मानिकपूरी समाज ,आदिवासी समाज एवम रजक समाज के लिए सामुदायिक भवन पास कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।
विधायक जी एवं समस्त कांग्रेस जन का जलपान कोटा के प्रतिष्ठित संतोष होटल में हुआ।
जिसमे श्री आदित्य दीक्षित जी , श्री राकेश शर्मा जी ,श्री देवेंद्र कौशिक जी , छोटे महाराज जी, कमलू कश्यप जी, श्री तिलकराम पालके गुरु जी,श्री प्यारे बिंझवार जी ,श्री दलजीत जी ,श्री रामफल जी, कान्हा गुप्ता, एवं समस्त सामाज के सदस्य और कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article