एकात्म परिसर से शुरू होकर लालगंगा-भवन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी; पहली बार इस सीट से बृजमोहन प्रत्याशी नहीं
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। रायपुर के सभी 7 विधानसभाओं के विधायक भी इस नामांकन रैली में शामिल होंगे। रैल.वहीं उपचुनाव के प्रभारी शिव रतन शर्मा, सह प्रभारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी इस रैली में नजर आएंगे।
पहली बार होगा जब दक्षिण सीट के चुनाव में बृजमोहन प्रत्याशी नहीं है। एक दिन पहले आकाश शर्मा के नामांकन में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया है।सीएम साय से की सुनील सोनी ने मुलाकात।एकात्म परिसर से निकलेगी रैलीरायपुर दक्षिण विधानसभा के सभी बूथ-मंडल के कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने पहुंच रहे हैं। दोपहर 12 बजे के बाद रायपुर की मुख्य सड़क पर इस नामांकन रैली के जरिए बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है।
रैली एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय से शुरू होगी।रायपुर की जनता से है भाजपा का पारिवारिक नाता – विष्णु देव साय नामांकन से पहले सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात भी की है। CM साय ने कहा कि, भाजपा के कार्यकर्ता विकसित छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा को जिताने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा तैंतीस वर्षों से भाजपा का अभेद गढ़ है।ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की जनता का भाजपा से पारिवारिक नाता है।
यह नाता ही इस चुनाव में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर कमल का परचम लहराएगा।आकाश शर्मा ने छूए थे सुनील सोनी के पैर।निष्क्रिय-सक्रिय और बाहरी बना बड़ा मुद्दारायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में निष्क्रिय-सक्रिय और बाहरी प्रत्याशी जैसे शब्दों के इस्तेमाल से राजनीतिक दल एक दूसरे को घेर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा बाहरी हैं।वह गुंडरदेही के रहने वाले हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन रैली से ठीक 1 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कह दिया था दक्षिण की एक भी जनता आकाश शर्मा को नहीं जानती है। जबकि सुनील सोनी रायपुर शहर के विकास पुरुष रह चुके हैं।इसके जवाब में कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा है कि सुनील सोनी अपना एक भी काम जनता के बीच आकर बता पाए तो अच्छा होगा। वे एक निष्क्रिय सांसद और महापौर रहे हैं।
उनकी कोई भी सक्रियता क्षेत्र के विकास में नहीं रही है।कांग्रेस का नामांकनएक दिन पहले हुई थी कांग्रेस की नामांकन रैली इससे पहले 24 अक्टूबर को कांग्रेस से प्रत्याशी आकाश शर्मा अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। उनके नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हुए। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की टीम सड़कों पर नजर आई । कांग्रेस ने भी अपनी दमदारी नामांकन रैली के जरिए दिखाने की भरपूर कोशिश की।
रायपुर दक्षिण चुनाव से जुड़ी और खबररायपुर दक्षिण उपचुनाव…बैज ने नहीं थामा भूपेश का हाथ, VIDEO:आकाश के प्रचार वाहन पर बघेल ने महंत को हाथ पकड़कर चढ़ाया; दीपक का इनकाररायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने गाजे-बाजे और बड़ी रैली के बाद गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान एक वीडियो चर्चा में आ गया। प्रचार वाहन पर चढ़ने के लिए भूपेश बघेल ने जब हाथ बढ़ाया तो दीपक बैज ने इनकार कर दिया।इससे पहले भूपेश ने महंत को भी हाथ देकर ऊपर चढ़ाया था। हालांकि, मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने हंसते हुए कहा कि, दीपक बैज मेरे छोटे भाई हैं लेकिन मेरे अध्यक्ष भी हैं। अध्यक्ष होने के नाते उनका सम्मान करता हूं। पढ़ें पूरी खबर…
Editor In Chief