’12th फेल’ के रियल हीरो IPS मनोज कुमार शर्मा बुधवार को रायपुर पहुंचे । इस दौरान वे नालंदा परिसर पहुंचे और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों से मुलाकात की और उन्हें मोटिवेट किया ।
24×7 नालंदा परिसर की लाइब्रेरी को देखकर बेहद खुश हुए। IPS मन.IPS मनोज कुमार शर्मा के साथ सेल्फी लेते स्टूड़ेट।स्टूडेंट को किया मोटिवेट नालंदा परिसर विजिट के उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से मुलाकात की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। और उन्हें मोटिवेट किया।
इस दौरान बच्चे उनका ऑटोग्राफ और सैल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। IPS मनोज शर्मा ने सभी स्टूडेंट के साथ सेल्फी खिचावाई । इस दौरान रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे थे।नालंदा परिसर देखने के बाद IPS मनोज कुमार शर्मा का लिखा नोट।कौन है IPS मनोज कुमार शर्मा IPS मनोज कुमार शर्मा 12 वीं में फेल हुए थे।
इसके बाद वह निराश नहीं हुए और कठिन परिस्थितियों में तैयारी जारी रखी। और कड़ी मेहनत के बाद IPS बने। शर्मा के जीवन पर ही किताब ट्वेल्थ फेल लिखी गई है। इसे डॉ. अनुराग पाठक ने लिखा है।
मनोज शर्मा मूलत: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा तहसील के रहने वाले हैं। उनके जीवन पर 12th Fail फिल्म भी कुछ दिनों पहले बनी जिसे लोगो ने खूब पसंद किया। फिल्म में दिखाया गया है कि एक छोटे से गांव का लड़का 12 वीं में फेल हो गया क्योंकि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था।
इसी लड़के ने देश के सबसे टफ एग्जाम में से एक यूपीएससी क्रेक किया। और IPS बना।नालंदा परिसर में अचानक IPS मनोज शर्मा को देखकर स्टूडेंट्स ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे।
Editor In Chief