जांजगीर-चांपा में बुजुर्ग की डंडे से पीट-पीटकर हत्या।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुजुर्ग की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तेज रफ्तार से बाइक चलाने से रोकने पर 3 से 4 युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। संदेहियों से पूछताछ जारी है।
घटना सिटी.जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पेंड्री में सोमवार को दशहरा मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें शाम करीबन 6 बजे गांव का रहने वाला बुजुर्ग रामनाथ कश्यप (65) ने तेज रफ्तार से बाइक चला रहे युवकों को सलाह दी कि भीड़ है, बाइक को धीरे चला लो।भाई और दामाद को भी आई चोटबुजुर्ग ने साइलेंसर से तेज रफ्तार आवाज नहीं निकालने की बात भी कही।
जिसके बाद वह से चल गया, कुछ देर बाद 3 से 4 युवक वापस आए और मारपीट करते हुए डंडे से सिर पर हमला किया। लड़ाई को देख बचाव करने पहुंचे भाई बेदराम कश्यप और दामाद मनोज कश्यप को भी चोट आई है।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम बुजुर्ग रामनाथ कश्यप को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है।मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। कुछ युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Editor In Chief