स्टील फैक्ट्री की मालकिन से अकाउंटेंट ने 3.5 करोड़ ठगे: तबीयत खराब होने पर हमदर्द बनकर फर्जी तरीके से बेचा माल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मंगलवार को पुलिस ने एक अन्य आरोपी रूपेश कुमार को बिहार के पटना जिले से गिरफ्तार कर लिया है।राजधानी रायपुर में एक स्टील फैक्ट्री की मालकिन से उसके ही एकाउंटेंट ने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए ठग लिए है। आरोपी फैक्ट्री मालकिन की तबीयत खराब होने पर हमदर्द बना और पूरा काम संभालने की बात कही।

फिर उसने फर्जी तरीके से माल बेचकर पैसे ठग लिए। फैक्ट्री म.दशरथ कुकरेजा ने देवेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी गोपाला इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर है। उसकी पत्नी ही पूरे फर्म को चलाती है। उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने पर फैक्ट्री का अकाउंटेंट भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वह फर्म को चला लेगा।

साथ ही ज्यादा मुनाफा भी दिलवाएगा। जिसके बाद फर्म की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर को दे दी गई।दोस्तों के साथ मिलकर की गड़बड़ी इस दौरान आरोपी ठाकुर मालकिन तो भरोसे में लेकर बैंक खाते का आईडी पासवर्ड और पैसों का लेनदेन करने लगा। तभी दशरथ कुकरेजा को फर्म के लेनदेन में गड़बड़ी का शक हुआ।

उन्हें पता चला कि भूपेंद्र सिंह ठाकुर अपने साथी फ़ैज़ अहमद, रूपेश कुमार और अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्म के माल सप्लाई और बिल में गड़बड़ी कर रहा है।दो आरोपी हो चुके है गिरफ्तार इसके बाद दशरथ ने भूपेंद्र को साढ़े 3 करोड़ रुपए का हिसाब मांगा तो आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए रुपया वापस लौटा देने की बात कही लेकिन, इस बीच वह फरार हो गया। इसके बाद पूरा मामला देवेंद्र नगर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई गई।इस मामले में पुलिस ने ठगी में शामिल एक आरोपी फ़ैज़ अहमद को रायपुर के आमा नाका से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने एक अन्य आरोपी रूपेश कुमार को बिहार के पटना जिले से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले का मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह ठाकुर फरार है।

Share This Article